Hair Dusting For Split ends: स्प्लिट एंड्स यानि दोमुंहे (split ends) बालों को बार-बार कटवाकर बालों की लेंथ (hair length) कम होते देखना किसी को पसंद नहीं आता. लेकिन अब दोमुंहे बालों को खत्म करने के पुराने तरीके को भूलकर हेयर डस्टिंग (hair dusting) ट्राई की जा सकती है.
यह भी देखें: Hair Care Mistakes: बालों की देखभाल के नाम पर रोज़ाना करते हैं पुरुष ये गलतियां
हेयर डस्टिंग एक ऐसी टेक्नीक है जिसमें लेंथ कम किए बिना ही दोमुंहे बालों को खत्म किया जा सकता है. इस टेक्नीक से बाल स्मूथ और हेल्दी दिखाई देते हैं. हेयर डस्टिंग का प्रोसेस बालों को स्मूथ करने से शुरू होता है जिससे स्प्लिट एंड्स ऊपर की तरफ आ जाते हैं और साफ दिखाई देते हैं. इसके बाद कैंची को बालों के ऊपर फेरकर दोमुंहे बालों को बिना लेंथ कम किए काटा जाता है. ये टेक्नीक हर हेयर टाइप पर काम करती है.
हेयर डस्टिंग कराने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे बालों पर किसी तरह का कैमिकल या ब्लीच नहीं यूज़ की जाती और बालों की लेंथ पर भी असर नहीं पड़ता.