होली का त्योहार फैमिली और फ्रेंड्स (Holi 2022) के बीच एक्साइटमेंट लेकर आता है. तरह-तरह की मिठाइयां और पकवान, रंगों के साथ खेलने की एक्साइटमेंट दोगुना कर देते हैं. (Holi sweets and food)
होली के रंगों में ऐसे केमिकल होते हैं जो आपके बालों को ड्राइ कर डैमेज कर सकते हैं. होली के रंगों में मौजूद केमिकल आपके स्कैल्प पर सीबम ऑयल की प्रोडक्शन को कम करते हैं जिससे बाल अपनी शाइन और मॉइश्चर खो देते हैं. (Holi hair care)
अब घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि एक्सपर्ट हीना डाल्वी इस सीजन में आपके बालों को बचाने के लिए लाई हैं कुछ ज़रूरी हेयर केयर टिप्स
अपने बालों को कंघी न करें
होली के रंग आपको रूखे बाल देते हैं. होली के समय बालों में कंघी करना या ब्रश करना एक कॉमन मिस्टेक है जो हर कोई करता है. इससे बाल टूटने का खतरा और बढ़ जाता है.
बाल अच्छी तरह धो लें
लोगों का मानना है कि गर्म पानी से बाल धोने से, बालों से रंग हटाने और बालों को सॉफ्ट करने में मदद मिलती है. बता दें कि गर्म पानी आपके बालों में रंगों को और पक्का कर देता है. इससे बालों के झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. इसलिए हमेशा अपने बालों को ठंडे पानी से ही धोएं.
सही प्रकार के शैम्पू का प्रयोग करें
लोगों में ये गलत धारणा है कि स्ट्रांग शैम्पू रंग को तेजी से रीमूव करता है. हमें हमेशा एक माइल्ड शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें पैराबेन और सल्फेट न हो. जो आपके स्कैल्प में नैचुरल ऑयल्स की प्रोडक्शन में हेल्प करे. ये आपके बालों को पोषण देकर और मॉइश्चराइज करेगा.
अच्छे से कंडीशनिंग करें
होली पर बालों में सभी तरह के रंग और धूल लग जाते हैं. बालों की शाइन और स्मूदनेस बनाए रखने के लिए एक अच्छा कंडीशनर/मास्क ज़रूर इस्तेमाल करें. कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे धो लें और अपने बालों को तौलिए से तुरंत सुखा लें.
लीव-इन-प्रोडक्ट
अपने बालों को धोने के बाद क्रीम बेस्ड लीव-इन-प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें ताकि आपके बाल फ्रिज़ी न हों.
(हीना डाल्वी, नेशनल टेक्निकल हेड, गोदरेज प्रोफेशनल)