Hair Oil for Split Ends: बाल खूबसूरत (beautiful) लगते हैं तो अपने आप ही कॉन्फिडेंस आ जाता है. लेकिन अगर दोमुंहे बाल आपको परेशान करते हैं तो कुछ नैचुरल (natural) हेयर ऑयल के इस्तेमाल से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
यह भी देखें: Summer Hair Care: गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
बालों को हाइड्रेटड (hydrated) रखने और दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए आर्गन ऑयल (argan oil) का इस्तेमाल करें.
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर एवोकाडो ऑयल बेजान और रूखे-सूखे बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है.
फैटी एसिड से भरपूर फिश ऑयल डैमेज बालों को सही करने में मदद करता है. रेगुलर इस्तेमाल करने से दोमुंहे बालों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.
विटामिन के और ई से भरपूर बादाम का तेल रात को सोते समय अपने दोमुंहे बालों पर लगाकर सोएं.
रेगुलर तिल के तेल बोलों पर लगाने से दोमुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है. ये बालों को गहराई से पोषण देने का काम करता है.
यह भी देखें: Lavender Oil: स्किन और बालों के लिए बेस्ट है लैवेंडर ऑयल, एक ही तेल में मिलते हैं इतने फायदे