Hairfall Control Drink: आजकल हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और ऐसे में ऊपरी बदलाव जैसे शैम्पू और तेल को बदलने से कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता है. इसलिए आज हम आपको दालचीनी की ऐसी ड्रिंक बताएंगे जो आपके बालों को झड़ने से रोक सकती है.
- इस ड्रिंक को बनाने के लिए मेथी को रात भर के लिए भिगोकर रख दें
- एक पैन में पानी उबालें और उसमें 1 चुटकी दालचीनी और 1/4 चम्मच मेथी मिलाएं
- इस पानी को आधा होने तक उबलने दें
- इसके बाद इसको छान लें और 5 मिनट के लिए ग्रीन टी बैग डालें
- बस आपकी ड्रिंक बनकर तैयार है
यह भी देखें: Baldness in Men: उम्र से पहले ही लड़के क्यों हो जाते हैं गंजे? बचने के लिए आज से ही फॉलो करें ये टिप्स
बीमारियां: कुछ बीमारियां जैसे कि थायराइड, फंगल इंफेक्शन, या ब्लड प्रेशर की समस्याएं भी बालों के झड़ने का कारण हो सकती हैं.
तनाव: तनाव और चिंता बालों को झड़ने का कारण बन सकते हैं.
उम्र: बढ़ती उम्र के साथ, बालों का झड़ना सामान्य होता है.
धूप और प्रदूषण: अधिक धूप और प्रदूषण के कारण भी बाल झड़ सकते हैं.
जेनेटिक कारण: कुछ लोगों के बाल उनकी फैमिली के जींस पर निर्भर करते हैं. जैसे अगर आपकी मां को बाल झड़ने की समस्या है तो बेटी को भी होने की संभावना होती है.