Guinness World Record: सीरिया के हेयर स्टाइलिस्ट (hair stylist), दानी हिसवानी (Dani Hiswani) ने महिला के सिर पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) अपने नाम कर लिया है. दुबई (Dubai) में महिला के सिर पर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) की शेप की 9 फीट 6.5 इंच ऊंची चोटी बनाई गई है.
ये चोटी बनाने के लिए महिला ने सिर पर ऐसा हेलमेट पहना जिसमें 3 पोल हैं जिसके सहारे उनके सिर पर ये क्रिसमस ट्री बनाया गया. इस ट्री को बनाने के लिए विग्स और हेयर एक्स्टेंशन का इस्तेमाल किया गया.
दानी इससे पहले भी एक महिला के सिर पर क्रिसमस ट्री जैसा हेयरस्टाइल बना चुके हैं. इस बार वो अपने आपको ही चैलेंज करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे और अब वे अपना नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने में कामयाब हुए.