Happy Birthday Sonam Kapoor: फैशनिस्टा सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं और वो इन दिनों अपने मेटरनिटी पीरियड (Sonam Maternity Period) को एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान काफ्तान ड्रेस से लेकर पैंटसूट और बॉडीकॉन आउटफिट तक, सोनम अपने फैशन गेम (Sonam Fashion) को पॉइंट पर रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. आइये नज़र डालते हैं मॉम-टू-बी सोनम (Sonam stylish) के एक से बढ़कर एक मैटरनिटी लुक्स पर
ये भी देखें: IIFA 2022: ऑफ व्हाइट कलेक्शन ने अवॉर्ड शो पर लगाए चार चांद, कोई एथनिक तो कोई वेस्टर्न में आया नज़र
व्हाइट धोती ड्रेस
सोनम ने कुछ समय पहले एक बेहद ही रॉयल फोटोशूट करवाया जिसमें वो किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. अबू जानी-संदीप खोसला की इस व्हाइट ड्रेस के साथ अपनी मां के डिजाइन किया हैवी नेकलेस और इयररिंग पहना है. सोनम ने लुक के अनुसार ग्लिटरी जूती पहनी हैं और साथ में न्यूड मेकअप किया है जो लुक को बराबर की टक्कर दे रहा है. वैसे सच कहें तो मॉम-टू-बी सोनम के चेहरे की चमक उनके मेकअप को ओवरलैप कर रही है
ब्लू पैंट सूट
एक इवेंट में सोनम पॉल स्मिथ लेबल के कम्फर्टेबल लेकिन स्टेटमेंट-मेकिंग आउटफिट में नजर आई उन्होंने ब्लू कलर के पैंट सूट में खुद को स्टाइल किया था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट क्लासी प्लेन टी-शर्ट को भी स्टाइल किया. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स के साथ लुक को पूरा किया उनका ये लुक बेहद शानदार दिखा
ये भी देखें:Kriti Sanon in Pink Sharara: पिंक शरारा सूट में गज़ब की दिखीं कृति सेनन, दे रही हैं मेजर फैशन गोल्स
ब्लैक शीयर काफ्तान
मॉम-टू-बी सोनम ने एक और बोल्ड फोटोशूट करवाया जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं. सोनम ने ब्लैक शीयर काफ्तान पहना था जिनमें उनका बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा था. रिविलिंग पैटर्न के इस ड्रेस को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था जो ओवरऑल अवतार को सिजलिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था.
जैकेट के साथ ब्लैक ड्रेस
फैशन गेम को आगे ले जाते हुए सोनम को प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस में देखा गया. जिसे उन्होंने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपने लुक को स्लीक पोनीटेल, गोल्डन नेकपीस और हूप इयरिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था. तस्वीरों में दिख रहे उनके प्रेगनेंसी ग्लो को यकीनन मिस नहीं किया जा सकता जो उनकी खूबसूरत में और भी चार चांद लगा रहे हैं.
ये भी देखें: Shilpa Shetty Birthday Special: Bestie की शादी हो या फैमिली फंक्शन, शिल्पा शेट्टी के लहंगा लुक्स