भारत में होली (Holi 2022) बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन मस्ती भरे इस माहौल के बीच हेयर (Holi haircare) और स्किन डैमेज सबको परेशान करता है. ऑर्गेनिक और नैचुरल रंगों के इस्तेमाल के बाद भी स्किन और हेयर डैमेज खतरा रहता है.
ये भी देखें: Holi 2022: अपनी स्किन को केमिकल से बचाने के लिए, ऑर्गेनिक कलर घर पर ही बनाएं
ऐसी कंडीशन में तेल ही आपकी स्किन और बालों को पूरी तरह से प्रोटेक्ट कर सकता है. नैचुरल ऑयल्स न केवल डैमेज को कम करते हैं बल्कि होली के दौरान रंग, पानी और सूरज की वजह से हुए नुकसान से भी बचाते हैं. होली पर बेपरवाह होकर खेलने के लिए आप हेयर और स्किन डैमेज रिपेयर के लिए इन ऑयल्स इस्तेमाल कर सकते हैं.
सरसों का तेल
सरसों का तेल बालों और त्वचा के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक है. इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड होते हैं जो स्किन और स्कैल्प की सूजन को कम करते हैं. रंगों से खेलने से पहले और बाद में सरसों का तेल लगाने से रंग आसानी से रीमूव हो जाते हैं.
नारियल तेल
अलग-अलग हेयर और स्किन टाइप के लिए नारियल तेल बेस्ट च्वाइस है. नारियल का तेल कलर रिमूवर और मॉइस्चराइजर का काम करता है. स्किन ड्राइनेस और दरारों को भी ठीक करता है. ये एक नैचुरल हेयर कंडीशनर है और आप इसे लिप बाम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आर्गन तेल
स्किन और हेयर को हाइड्रेट करने के लिए आर्गन तेल का इस्तेमाल करें. यह कर्ली हेयर और ड्राइ हेयर को न्युट्रीशन देता है. रंगों से और सूरज से हुई डैमेज से स्किन और हेयर को रिकवर होने में मदद मिलती है. होली खेलने के बाद आर्गन तेल से बालों की अच्छे से मालिश कर लें.
भृंगराज तेल
ऐसा तेल चुनें जिसमें भृंगराज का अर्क, विटामिन ई और दूसरे ज़रूरी ऑयल्स हों. ये डैमेज हुए बालों के ट्रीटमेंट के लिए सबसे असरदार माना गया है. ये आपके बालों को जड़ तक पोषण दे सकता है.
बादाम तेल
विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है. होली पर आपकी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए बादाम तेल का ज़रूर इस्तेमाल करें.