Alia-Ranbir Wedding: इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor) की ही चर्चा हो रही है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया अपनी शादी के लिए सब्यासाची का लहंगा पहन रही हैं. सिलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची (Sabyasachi) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जैसे सेलेब्स को उनके ड्रीमी ब्राइडल लुक (bridal Look) देने के लिए जाने जाते हैं
यह भी देखें: Ranbir Alia wedding: जाने माने अंकशास्त्री ने बताया 'रणबीर की दुल्हनिया' का नया नाम, नाम बदलना लाएगा लक
अपनी शादी से पहले आलिया कई मौकों पर सब्यासाची के लहंगे में नज़र आ चुकी हैं जिनमें वो बेहद खूबसूरत लगीं है. चलिये डालते हैं ऐसे ही मौको पर कुछ नज़र
साल 2018 में सोनम कपूर के वेडिंग रिशेप्शन में जब लाइम-ग्रीन कलर का सब्यसाची लहंगा पहन आलिया रणबीर के दिखीं तो सभी की नज़र इस क्यूट जोड़ी पर ही टिक गई थी. तो वहीं, साल 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के सेलिब्रेशन के लिए भी आलिया ने पीले रंग का सब्यसाची लहंगा चुना था. इसके बाद साल 2021 में आलिया ने सब्यासाची का ही डिजाइन किया गोल्डन लंहगे में दिखीं थी. तो वहीं पिछले साल दिवाली के मौके पर आलिया ने बैंगनी कलर की बांधनी लहंगा में नज़र आईं थी
और भी देखें: Ranbir-Alia Wedding: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आज, कृष्णा राज बंगले से निकलेगी बारात