Skin exfoliation: स्किन को एक्सफोलिएट करना उतना ही ज़रूरी है जितना की क्लींज़िंग और मॉइस्चराइज़िंग जैसे दूसरे स्किनकेयर प्रोसेस
लेकिन वो कहते हैं ना कि अति किसी भी चीज़ की बुरी होती है और ये एक्सफोलिएटिंग पर भी लागू होता है. हर रोज़ की जगह हफ्ते में एक या दो बार ही स्किन को एक्सफोलिएट करना काफी होता है.
यह भी देखें: Year Ender 2022: इस साल स्किन केयर ब्यूटी ट्रेंड्स में हिट है 'स्किन साइक्लिंग', एक्सपर्ट्स ने भी माना
इसे बहुत अधिक करने से रेडनेस, ड्राई स्किन, रफ पैचेज़ और स्किन रैशेज़ जैसी समस्या हो सकती है
यह भी देखें: Towel Cleaning: गंदे तौलिये से हो सकता है स्किन इंफेक्शन, जानिये हफ्ते में कितनी बार धोएं तौलिया
प्रो टिप: अपनी स्किन टाइप के मुताबिक एक एक्सफोलिएंट चुनें और किसी भी प्रोडक्ट को यूज़ करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें