लोगों को तरह-तरह की किताबें सहेजना और पढ़ना पसंद होता है(Books). किताबों की दुनिया में लोग एक दूसरे के नॉलेज और कैरेक्टर को उनकी किताबों की च्वाइस से समझते हैं. एक आदमी की बुक कलेक्शन उसकी पसंद-नापसंद के बारे में भी बताता है (Bestsellers). ज़रा सोचिए कि आप किसी के घर पर हैं और जो किताबें उन्होंने रखी हैं वो सिर्फ सजावट के लिए हैं. ये बात बुक लवर्स को थोड़ा निराश कर सकती है(Best authors).
ये भी देखें: अब सब्यसाची के डिज़ाइन किये कप में पीजिए कॉफी, Starbucks के साथ सब्यासाची ने मिलाया हाथ
कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर देखने को मिला जब हाइ स्कूल म्यूजिकल से अपनी पहचान बनाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एश्ली टिस्डेल ने अपना होम टूर करवाया. Architectural Digest यू ट्यूब चैनल पर अपलोड की गई वीडियो में एश्ले अपने घर के टूर के दौरान दर्शकों को बताती हैं कि कैसे उन्होंने घर की सजावट के लिए 400 किताबें एक साथ खरीद डाली थीं. लोगों को उनकी ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई. ख़ैर इससे इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में बढ़ रहे किताबों के क्रेज़ के बारे में पता चलता है.
किताबें तेज़ी से घर की सजावट का हिस्सा बनती जा रही हैं. ऐसे में हम आपके साथ कर रहे हैं कुछ ख़ास टिप्स जो आपको घर में किताबें ऑर्गेनाइज़ करने में आपकी मदद कर सकते हैं
किताबों को एक जैसे या कलरफुल पैटर्न के कवर लगाकर दें एक युनिफॉर्म लुक
किताबें पुरानी होने पर अकसर ख़राब हो जाती हैं ऐसे में उन्हें कवर लगाकर आप घर के ख़ास हिस्सों में सजाकर रख सकते हैं. कलरफुल, प्रिंटेड कवर के अलावा आप क्लासिक क्लॉथ कवर भी ख़ुद डिज़ाइन कर किताबों पर लगा सकते हैं.
घर में रखे टेबल को सजाएं किताबों और फूलों के कॉम्बिनेशन से
घर के एंट्रेस से लेकर कॉमन रूम तक हर जगह के टेबल को सजाने के लिए आप एंटीक चीजों की जगह हार्ड कवर वाली किताबें इस्तेमाल कर सकते हैं. इन किताबों के ऊपर आप छोटे फ्लावर पॉट रख सकते हैं.
ये भी देखें: Pune Fashion Week: पुणे फैशन वीक में रिया चक्रवर्ती शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर वॉक करती आई नज़र
अलग-अलग तरह के बुक रेक के साथ एक्सपेरिमेंट कर कमरे को दे लाइब्रेरी वाली फ़ील
अपने कमरे में किताबों के साथ फोटो फ्रेम या स्टाइलिश एंटीक चीजों को रख सकते हैं. किताबों को एक ही डायरेक्शन या एक जैसी पॉजीशन की जगह आप अलग वेरिएशन दे सकते हैं.
अगर रेक नहीं है तो फ्लोर पर किताबों को ख़ास तरह से रखें सजा कर
रेक नहीं होने पर आप फ्लोर पर किसी कार्पेट के ऊपर पिरामिड, टॉवर या अलग-अलग शेप में किताबों को सजा सकते हैं. इससे आपका रेक का ख़र्चा भी बचेगा और रूम भी ऑर्गेनाइज़्ड दिखेगा.