Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान इनके फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस के साथ स्टाइलिश फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में हिना ने एक गाउन में फोटोज़ शेयर किये हैं और इस ऑउटफिट को ख़ास बनाता है उसके ऊपर पहनी गयी जैकेट.
हिना ने पेस्टल गोल्डन सिल्क गाउन पहना है और उसके साथ जैकेट और दुप्पटा स्टाइल किया है. जैकेट के ऊपर सिल्वर एम्ब्रॉइडरी का काम किया गया है और इसके साथ उन्होंने पिंक कलर का दुपट्टा डाला है. ऑउटफिट को फैशन डिज़ाइनर अंजू मोदी ने डिज़ाइन किया है.
ज्वेलरी को हिना ने एकदम बेसिक और क्लासी रखा है और गोल्डन चोकर, ब्रेसलेट और अंगूठी पहनी है.
यह भी देखें: Kantha Stitch: बंगाल की पारंपरिक कला 'कांथा' पहुंची हर घर, जानिए इसकी खासियत और इतिहास