यह कहा जा सकता है कि हिना खान के लुक पर ओकेज़न के लिए परफेक्ट होते हैं. ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, वह हर आउटफिट में बेहद सुंदर लगती है. अगर आप ईद पर सिंपल के साथ-साथ एलिगेंट दिखना चाहते हैं, तो हिना खान का यह लेटेस्ट लुक रिक्रिएट कर सकते हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके इस लुक पर.
हाल ही, में हिना खान ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह व्हाइट कलर का सूट पहनें नज़र आ रही हैं. इस सूट पर गोल्डन और सिल्वर धागे से एंब्रॉयडरी की गई है. इस सूट के साथ हिना ने पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है.
अपने लुक को इन्हांस करने के लिए हिना ने ड्यूई मेकअप के साथ सिंपल हेयर स्टाइल और हैवी इयररिंग्स पहने हैं. यकीनन हिना खान का यह लुक ईद के लिए एकदम परफेक्ट है.
ईद पर हिना खान के इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए आप सिंपल व्हाइट कुर्ता ले सकते हैं. कुर्ते के साथ अपनी पसंद के रंग का दुपट्टा चुनें. ओपन हेयर की जगह आप बन हेयर स्टाइल बना सकते हैं. बन को फूल या गजरें से सजाएं. वहीं, ज्वेलरी में आप चांद बालियां पहन सकते हैं. हालांकि, आपको बाजार में इस तरह का सूट मिल जाएगा.
यह भी देखें: Alia Bhatt: होप गाला के प्रोग्राम में आलिया ने पहनी 1994 में बनी साड़ी, जानें इसकी खासियत