Holi Skincare: होली बस आने ही वाली है और आपको रंगों के त्योहार (festival of colours) के लिए अपनी स्किन को तैयार करना शुरू कर देना चाहिए.
यह भी देखें: Holi 2023: 7 या 8 मार्च, जानिए कब है होली और क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
इस मौसम के दौरान हमारी स्किन पहले से ही ड्राई (dry) और ज़्यादा सेंसिटिव (sensitive) होती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप होली आने से पहले ही अपनी स्किन का ख़्याल रखना शुरू कर दें.
ये स्किन केयर टिप्स करें फॉलो
- बाहर निकलने से पहले मॉइस्चराइज़र और 30 से ज़्यादा SPF वाले सनस्क्रीन की एक थिक लेयर लगाएं.
- हाइड्रेशन के लिए अपने होठों और आंखों के आस-पास वैसलीन लगाएं.
- होली खेलने से पहले अपने नाखूनों को छोटा करने और उनपर नेल पेंट लगाने की सलाह दी जाती है. साथ ही क्यूटिकल ऑयल लगाना न भूलें.
- अपने चेहरे और पूरे शरीर पर नारियल का तेल या बादाम का तेल लगाएं जो आपकी स्किन को केमिकल से बचाने में मदद करेगा.
- होली से कुछ दिन पहले और बाद में अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करने से बचें.
- सेफ और ऑर्गेनिक रंगों का ही इस्तेमाल करें.
यह भी देखें: Skin Fasting: स्किन फास्टिंग से चेहरे को मिलेगा नैचुरल ग्लो, जानिये क्या है ये ट्रेंडी स्किन केयर प्रोसेस