Holi Scrubs: अगर एक दूसरे के चेहरे पर रंग (color) ना डाला तो फ़िर वो होली ही नहीं. लेकिन ये रंग आपकी त्वचा (skin) पर दाग छोड़ सकते हैं. घबराइए मत, आप कुछ सिंपल होममेड स्क्रब (homemade scrub) के इस्तेमाल से अपनी स्किन को नुकसान से बचा सकते हैं.
बेसन और दूध के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद थोड़े से पानी को लेकर इसे सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें.
यह भी देखें: Holi 2023: होली के रंगों से बचने के लिए इन तेल का करें इस्तेमाल
मुलायम और चिकनी त्वचा के लिए ओटमील, नींबू का रस और शहद का इस्तेमाल करके फेस स्क्रब बनाएं. इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 30 मिनट तक रखें. इसे धोने से पहले सर्कुलर मोशन में अच्छी तरह से मसाज करें.
जब रंग के दाग हटाने की बात आती है तो ये स्क्रब काफ़ी असरदार होता है. एलोवेरा जेल और नींबू के रस को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने के लिए आप कॉटन बॉल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी देखें: Holi 2023: होली के रंगों से स्किन को बचाने के लिए फॉलो करें कुछ ख़ास टिप्स
मसूर दाल का पाउडर, नींबू का रस और गुलाब जल का पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो गीले हाथों से धीरे-धीरे स्क्रब करें.
स्क्रब के बाद आप मॉइस्चराइज़र का उपयोग करना ना भूलें.