होली सबसे मज़ेदार त्योहारों में से एक है (Indian Festivals). होली खेलते हुए सबका बचपना लौट आता है. लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान एक चीज़ जो सबको परेशान करती है वो है स्किन से कलर को रीमूव करने की प्रक्रिया.
आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए पेश है होममेड स्क्रब रेसिपी (Natural scrub for Holi). इस स्क्रब को आप शॉवर में जाने से पहले अपने शरीर पर लगा सकते हैं.
ये भी देखें: Holi 2022: मचाएं होली में हुड़दंग, आपके बाल और स्किन नहीं होंगे रूखे और बेजान, इन बातों का रखें ख्याल
स्टेप 1
एक बाउल में 1 टेबल स्पून बेसन और 2 टेबल स्पून चावल का आटा लें अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण में 2 टेबल स्पून चोकर और 2 टेबल स्पून चंदन पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें.
स्टेप 2
इसके बाद कटोरी में 2 टेबल स्पून मलाई या दही और 1 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल डालें. साथ ही इस मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच संतरे का रस मिलाएं.
स्टेप 3
अंत में, एक चुटकी हल्दी पाउडर के साथ एक मुट्ठी खसखस डालें. अच्छे से मिक्स कर स्क्रब बना लें.
स्टेप 4
शॉवर में जाने से ठीक पहले इस मिश्रण को अपने पूरे शरीर और अपने चेहरे पर लगाएं. यह न केवल रंग के दागों से छुटकारा पाने में मदद करेगा बल्कि आपकी त्वचा को कोमल भी बनाएगा.