फेशियल हेयर को कलर करने और ग्लोइंग स्किन के लिए ब्लीच यूज की जाती है. मार्केट में मिलने वाली ब्लीच में केमिकल होता है. केमिकल ब्लीच के इस्तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, ब्लीच का असर ज्यादा दिनों तक भी नहीं रहता है. ऐसे में आप घर पर ही नैचुरल ब्लीच बना सकते हैं. चलिए जानते हैं ब्लीच बनाने का तरीका.
ब्लीच बनाने के लिए सामान
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच बेसन
1 चम्मच शहद
1 आलू
कैसे बनाएं नैचुरल ब्लीच?
- सबसे पहले 1 आलू के चार टुकड़े करके इसे मिक्सी में पीस लें.
- अब एक बाउल में छलनी की मदद से आलू का जूस अलग कर लें.
- अब इस जूस में मुल्तानी मिट्टी, बेसन, शहद डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. लीजिए बन गई ब्लीच.
- ब्लीच को 5 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि यह एक्टिवेट हो जाए.
कैसे करें ब्लीच का इस्तेमाल?
इस ब्लीच का इस्तेमाल साफ चेहरे पर करें. एक साफ ब्रश की मदद से ब्लीच को पूरे चेहरे पर लगा लें. करीब 5-7 मिन बाद, जब ब्लीच सूख जाए, तब आधे कटे हुए टमाटर से कुछ देर चेहरे को स्क्रब करें.
इस ब्लीच के फायदे
- आलू के रस में स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं.क्या आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए इस ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- मुल्तानी मिट्टी की मदद से आपका चेहरा डीप क्लींज हो जाएंगे. साथ ही, अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं, तो यह भी कम हो जाएंगे.
- शहद के इस्तेमाल से स्किन ड्राई नहीं होती है. इसलिए ड्राई स्किन वाले लोग भी इस ब्लीच का यूज कर सकते हैं.
यह भी देखें: Glowing Skin: बादाम से घर पर बनाएं क्रीम, पाएं ग्लोइंग और यंगर लुकिंग स्किन