Homemade Hair Dye: त्योहारों (Festivals) का समय शुरू हो गया है. अब एक के बाद एक त्योहार आने लगेंगे. इस समय कई लोग तरह-तरह की हेयर स्टाइलिंग (Hair Styling) और कलरिंग (Hair Color) करवाते हैं. लेकिन बाद में यह बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. बालों को नुकसान से बचाने के लिए आप घर पर ही कुछ घरेलू चीजों (Homemade) से अपने बालों को डाई कर सकते हैं.
सबसे पहले चुकंदर को ब्लेंडर में पीसकर उसका रस निकाल लें. अब चुकंदर के रस को कुछ देर तक उबालें. जब यह गाढ़ा हो जाए तो इसमें कॉफी पाउडर और मेहंदी पाउडर मिलाएं. इस मिक्सचर को अपने बालों पर लगाएं और कुछ घंटों तक रखें. अब माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें. इससे बालों पर नैचुरल रंग आएगा और बालों को नुकसान भी नहीं होगा.
बाजार में मिलने वाली हेयर डाई में ख़तरनाक केमिकल्स होते हैं, जैसे अमोनिया, पाराबेन्स, और फॉर्मल्डेहाइड, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
कई लोगों को हेयर डाई के इस्तेमाल से चेहरे और स्कैल्प में एलर्जी हो सकती है, जिसमें स्किन पर खुजली और रेडनेस की समस्याएं हो सकती हैं.
इसके अलावा हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स बालों को कमज़ोर बना सकते हैं और उनके झड़ने का कारण बन सकते हैं.
यह भी देखें: Natural Hair Dye: बालों को कलर करने के लिए घर पर इस तरह बनाएं नैचुरल हेयर कलर