Homemade Sheet Mask: इंस्टेंट ग्लो के लिए आजकल फेशियल शीट मास्क (Facial sheet mask) का बड़ा ट्रेंड है. इन्हें यूज करने से 15-20 मिनट में आपको ग्लोइंग स्किन (glowing skin) जो मिलती है. लेकिन ये प्रॉडक्ट्स काफी महंगे होते हैं. इसके साथ ही इनमें केमिकल्स भी होते हैं. बाजार में मिलने वाले ये शीट मास्क आपकी स्किन को तुरंत बेहतर तो दिखाते हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में उसे नुकसान पहुंचाते हैं. इसस बचने के लिए आप घर पर ही आसानी से फेशियल शीट मास्क बना सकते हैं वो भी केमिकल फ्री हर्बल (Chemical free Herbal) तरीके से-
ये भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इसके लिए आपको चाहिए
वेट वाइप्स
ताजा दही
ऐलोवेरा जेल
गर्मी के मौसम लगभग हर महिला के पर्स में होने वाले वेट वाइप्स किसी भी कॉस्मेटिक शॉप पर आसानी मिल जाते हैं. एलोवेरा फेस को ठंडक देने और डार्क स्पॉट हटाने का काम करते हैं तो वहीं स्किन को मॉइस्चराइज कर नर्म बनाये रखता है.
शीट मास्क बनाने के लिए एलोवेरा के पत्ते की बीच के हिस्से से जेल निकाल लें या फिर रेडिमेड एलोवेरा जेल को दही के साथ अच्छे मिला लें. अब एक वेटवाइप पर इस पेस्ट को लगाएं और फिर इस वाइप को फ्रिज में थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
15 से 20 मिनट वेट वाइप के सेट होने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से धीरे-धीरे फेस की मसाज करें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
तो अगली बार अगर आपको इंस्टेंट ग्लो पाना हो तो बाज़ार वाले महंगे शीट मास्क की बजाय आप इस ईज़ी और हर्बल होममेड शीट मास्क को आजमा सकते हैं.