स्किन के लिए दूध कितना फायदेमंद होता है ये तो हम सभी जानते ही हैं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे दूध स्किन के लिए सबसे बेस्ट क्यों माना जाता है.
स्किन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खट्टे दूध के प्रोडक्ट्स जैसे कि दही (curd) और पनीर (paneer) में अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड (alpha-hydroxy acid) मौजूद होता है जिससे स्किन रिजूवनेट (rejuvenate) होती है. जानिए इन प्रोडक्ट्स के त्वचा के लिए और क्या क्या फायदे हैं.
यह भी देखें: Nighttime Skincare Mistakes: रात के स्किनकेयर रूटीन में भूलकर भी ना करें ये गलतियां
दूध और दूध के प्रोडक्ट्स लैक्टिक एसिड से भरपूर होते हैं इसलिए ये मुहासों के लिए अच्छे माने जाते हैं क्योंकि लैक्टिक एसिड से डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और पोर्स भी खुल जाते हैं. इसके अलावा ये त्वचा की सूजन और रेडनेस भी ठीक करते हैं.
दूध में मौजूद इंग्रीडिएंट आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं. उम्र के साथ त्वचा के नेचुरल मॉइस्चराइसिंग फैक्टर (NMF) कम होने लगते हैं और लैक्टिक एसिड इसे वापस भरने में मदद करता है.
दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ाते हैं जिससे फाइन लाइन्स और रिंकल्स देरी से आते हैं.
यह भी देखें: Japanese skincare routine: जापानी स्किनकेयर हुआ पॉपुलर, जानें घर पर कैसे करें इसे फॉलो