Glycolic Acid: आजकल स्किन (skin) के लिए एसिड (acid) का क्रेज़ काफी बढ़ गया है. उन्हीं में से एक है ग्लाइकोलिक एसिड जो अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (AHA) का प्रोडक्ट (product) है जो कि शुगरकेन (sugarcane) यानि गन्ने से बनता है. ग्लाइकोलिक एसिड के इस्तेमाल के बाद कई लोगों ने अपनी स्किन में अच्छे बदलाव देखे हैं. यह एसिड एक एक्सफोलिएटर (exfoliator) की तरह काम करता है.
अगर आप ग्लाइकोलिक एसिड से पहले भी कोई केमिकल जैसे नियासिनमाइड या सैलिसिलिक एसिड इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप इसे रोज़ाना दिन में एक बार लगा सकते हैं. अगर आप पहली बार कोई एसिड स्किन पर ट्राई कर रहे हैं तो पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करें और कम क्वांटिटी से शुरू करें. किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से बात करें.