BB Cream and CC Cream: मेकअप प्रोडक्ट खरीदते वक्त या इस्तेमाल करने वक्त आपने बीबी क्रीम और सीसी क्रीम का नाम सुना होगा. पर क्या आप जानते हैं कि ये होते क्या हैं, इन्हें कब और कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
बीबी क्रीम का फुल फॉर्म ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम होती है. बीबी क्रीम मॉइश्चराइजर की तरह होती है जिसे आप फाउंडेशन की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं. ये स्किन को मॉइश्चराइज कर सॉफ्ट बनाती है और फाउंडेशन का काम भी कर देती है. अच्छी क्वालिटी की बीबी क्रीम सनस्क्रीन की तरह भी काम करती है.
सीसी क्रीम कलर करेक्शन या कंसीलर की तरह काम करती है. ये बीबी क्रीम से लाइट होती है. इसे चेहरे पर लगाने से मैट फिनिश मिलता है, ये डार्क पैच और रेडनेस को छुपाकर ये चेहरे को ग्लोइंग बनाती है.
आप बीबी और सीसी क्रीम को उंगलियों या फिर मेकअप ब्रश की मदद से लगा सकते हैं. इसे चेहरे के साथ साथ गर्दन पर भी जरूर लगाएं.
यह भी देखें: Bhumi Pednekar Makeup Routine: ग्लोई लुक पाने के लिए फॉलो करें भूमि पेडनेकर का यह 5 मिनट मेकअप रूटीन