Hair Oiling: हमारी मम्मी-दादी हमेशा से यह सलाह देती हैं कि बालों में तेल लगाना चाहिए. तेल लगाने से बाल मजबूत और हेल्दी रहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि बालों में कितनी देर तक तेल लगाकर रखना चाहिए? कुछ लोग रात भर बालों में तेल लगाकर सो जाते हैं. यह एक गलत आदत है. चलिए जानते हैं बालों में कितनी देर तक तेल लगाना सही होता है.
हेयर ऑयलिंग के फायदे
- हेयर ऑयलिंग करने से बाल ड्राई नहीं होते हैं. तेल लगाने से फ्रिजी बालों की समस्या भी कम हो जाती है.
- हेयर ग्रोथ के लिए भी बालों में तेल लगाना चाहिए.
- बालों में तेल लगाने से स्कैल्प मॉइश्चराइज रहता है, जिससे खुजली नहीं होती है.
बालों में कितनी देर तक लगाएं तेल?
अगर आप रेगुलर ऑयलिंग कर रहे हैं, तो बालों में केवल 40 से 45 मिनट तक तेल लगाकर रखें. इससे ज्यादा देर तक बालों में तेल लगाए रखने से नुकसान हो सकता है.
बालों में लंबे समय तक तेल लगाकर रखने के नुकसान
- क्या आप भी बालों में रातभर तेल लगाकर रखते हैं? यह एक सामान्य गलती है, जो ज्यादातर लोग करते हैं. हेयर ऑयलिंग से जुड़ा यह मिथ है कि बालों में ज्यादा देर तक तेल लगाने से बाल अच्छे हो जाते हैं। इसके कारण बालों के पोर्स बंद हो जाते है, जिससे बालों में गंदगी जम जाती है.
- ज्यादा देर तक बालों में तेल लगाए रखने से स्कैल्प पर दाने हो जाते हैं. इसलिए बालों में लंबे समय तक तेल नहीं लगाना चाहिए.
- अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान हैं, तो बालों में रातभर तेल लगाने से बचें. इसके कारण बालों का झड़ना बढ़ सकता है.
यह भी देखें: Healthy Hair: काले-घने बालों के लिए भर-भर के तेल ना लगाएं, शैंपू से लेकर शावर पर भी दें ध्यान