एक ऑस्ट्रेलियाई हेयरड्रेसर, जो टिकटॉक पर theaussierapunzel के नाम से जानी जाती हैं, ने हाल ही में एक कंडीशनर हैक (conditioner hack) शेयर किया है जो आपके बालों को चमकदार (shiny) और स्वस्थ (healthy) रखेगा.
यह भी देखें: Hair Care Tips: जानिए एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आपको अपने हेयरब्रश को कितनी बार साफ़ करना चाहिए
सोफी ने अपने वीडियो में यूज़र्स को कंडीशनर लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से निचोड़ने की सलाह दी है. इस हैक से कंडीशनर ज़्यादा पतला नहीं होगा और आपके बाल हाइड्रेटेड रहेंगे और दोमुंहे (split ends) होने से बचेंगे.
इस वायरल वीडियो को पॉज़िटिव रिस्पांस मिला और कई यूज़र्स ने इस टिप के लिए टिकटॉकर को शुक्रिया भी कहा और बताया कि इस हैक से उनके बाल अच्छे हुए हैं.
यह भी देखें: Hair Care Tips: क्या ट्रिमिंग करवाने से बढ़ती है बालों की ग्रोथ? जानिये क्या है एक्सपर्ट का कहना