Makeup Tools Cleaning Tips: ज़्यादातर लड़कियों को मेकअप (Makeup) करना पसंद होता है लेकिन मेकअप करने के बाद मेकअप टूल्स (Makeup Tools) को साफ करना भी ज़रूरी होता है. अगर मेकअप टूल्स को गंदा ही छोड़ दिया जाए तो वो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम करेगा. खासतौर पर गंदे ब्यूटी ब्लेंडर या मेकअप ब्रश (Beauty Blender and Makeup Brush) का इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन (Skin Infection) का भी खतरा बन सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि बिना मेकअप टूल्स को नुकसान पहुंचाए उन्हें कैसे साफ किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Eye Makeup Guide: आंखें दिखेंगी और भी अट्रैक्टिव, इन तरीकों से आई मेकअप में दें नया ट्विस्ट
हैंड वॉश या शैंपू से करें साफ
ब्यूटी ब्लेंडर के ऊपर हैंड वॉश या शैंपू लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी में ब्यूटी ब्लेंडर को डालें और हाथ से ब्लेंडर को साफ कर सारा झाग निकाल दें. सादे पानी से ब्लेंडर को साफ करके खुली हवा में सूखने के लिए रख दें.
ये भी पढ़ें: Makeup guide: जब बात आए मेकअप की तो आंखों को ना करें इग्नोर
ऑलिव ऑयल करेगा ब्यूटी ब्लेंडर साफ
गुनगुने पानी में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं. इसमें ब्यूटी ब्लेंडर भिगोकर रख दें. इसके बाद हाथ से ब्लेंडर को साफ करें. धीरे-धीरे ब्लेंडर से मेकअप और ऑयल दोनों उतर जाएंगे.
विनेगर से करें मेकअप ब्रश साफ
पानी में विनेगर मिलाएं और उसमें मेकअप ब्रश को थोड़ी देर के लिए भिगोकर रख दें. थोड़ी देर बाद ब्रश निकालकर सादे पानी से साफ करें. इसके बाद ब्रश को खुली हवा में सूखने के लिए रख दें.