गर्मी में सन एक्सपोज़र के कारण टैनिंग हो जाती है. टैनिंग के कारण चेहरा डल पड़ जाता है. टैनिंग रिमूव करने के लिए डी टैन फेशियल होता है, लेकिन अगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है, तो परेशान न हो. आप कुछ स्टेप्स में घर बैठे ये फेशियल कर सकते हैं.
स्किन को डी टैन करने के लिए सबसे पहले चेहरे को क्लींज किया जाता है, ताकि त्वचा पर मौजूद धूल और गंदगी साफ हो जाए. स्किन क्लींजिंग के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड नैचुरल क्लींज की तरह काम करता है. बस कॉटन बॉल को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगा लें.
डी-टैन फेशियल का दूसरा स्टेप है स्किन को एक्सफोलिएट करना. एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है और चेहरा साफ और ग्लोइंग नजर आता है. स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप ओट्स पाउडर और दही का यूज़ कर सकते हैं.
फेशियल का तीसरा स्टेप है स्टीम. इसके लिए पानी को गर्म करें. अब गर्म पानी में एसेंशियल ऑयल डालें. अब अपने चेहरे को कवर करके बाउल के ऊपर रखें. करीब 5-7 मिनट तक भाप लें. स्टीम लेने से पोर्स खुल जाते हैं. साथ ही, भाप लेने के बाद चेहरे पर प्रोडक्ट्स अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाते हैं.
अब चेहरे पर फेस पैक लगाएं. डी-टैन फेस पैक बनाने के लिए आप बेसन, हल्दी और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. पैक लगाने से न केवल स्किन फ्रेश नजर आती है बल्कि तुरंत निखार भी मिलता है.
आखिर में एलोवेरा जेल से फेस मसाज करें. चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से टैनिंग कम हो जाएगी. साथ ही, आपकी स्किन सॉफ्ट भी होने लगेगी.
यह भी देखें: Tomato Pack: इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो टमाटर का इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी चमकती हुई स्किन