केराटिन एक नैचुरल प्रोटीन है, जो बालों में भी पाया जाता है. बालों को स्मूद और स्ट्रेट करने के लिए केराटिन ट्रीटमेंट किया जाता है. केराटिन ट्रीटमेंट के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही यह ट्रीटमेंट कर सकते हैं.
केराटिन क्रीम के लिए सामग्री
- 1 गिलास पानी
- 1 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच अलसी के बीज
- 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
- 1 अंडे की जर्दी
कैसे बनाएं केराटिन क्रीम
- केराटिन क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1 गिलास पानी डालें.
- अब इसमें चावल का आटा और अलसी के बीज डालकर, इन दोनों चीजों को 10 मिनट तक उबाल लें.
- अब छलनी की मदद से इसे छान लें, ताकि अलसी के बीज अलग हो जाएं.
- अब इसमें 1 अंडे की जर्दी और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
- लीजिए तैयार है केराटिन क्रीम.
कैसे करें केराटिन?
- इस केराटिन क्रीम को अपने पूरे बालों में अच्छे से लगाएं. इसके लिए आप साफ ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- क्रीम को बालों में करीब 40 मिनट तक लगाकर रखें. फिर हेयर वॉश कर लें.
इस ट्रीटमेंट के फायदे
- अगर आपके बाल फ्रिजी हैं, तो इस ट्रीटमेंट से स्मूद हो सकते हैं.
- पतले बालों को घना बनाने के लिए भी यह केराटिन ट्रीटमेंट फायदेमंद हो सकता है.
यह भी देखें: क्या केराटिन ट्रीटमेंट आपके बालों के लिए है सुरक्षित? जानें पूरा प्रोसेस