केवल चेहरे की ही नहीं, पैरों की खूबसूरती पर भी ध्यान देना चाहिए. पैरों को भी साफ और सुंदर रखना ज़रूरी है. खूबसूरत पैरों के लिए आप नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं पैरों को खूबसूरत और साफ रखने के आसान तरीके.
स्किन पर शहद का यूज़ किया जाता है. शहद ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. स्किन पर शहद लगाने से यह ग्लोइंग हो सकती है. ऐसे में पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें. सबसे पहले पैरों को धो लें. अब शहद से अपने पैरों की मसाज करें. पैरों में शहद लगाने से यह मुलायम हो जाएंगे.
केला न केवल हेल्थ बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. केला में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं. ऐसे में आप इस फल का इस्तेमाल स्किन पर कर सकते हैं. केले के छिलके से पैरों को मसाज करने से फायदा होगा. इसके अलावा, केले को मैश करके भी पैरों पर लगा सकते हैं.
दूध का इस्तेमाल क्लींजिंग के लिए किया जा सकता है. पैरों को साफ और चमकदार बनाने के लिए गुनगुने पानी में दूध मिलाएं और इसमें अपने पैरों को भिगोकर रखें. दूध से पैर साफ हो जाते हैं.
रोजाना अपने पैरों की सफाई करें. हफ्ते में एक बार पैरों को स्क्रब करें. इससे डेड स्किन रिमूव हो जाएगी. नाखूनों को साफ और ट्रिम करना न भूलें.
रोजाना नहाने के बाद अपने पैरों पर मॉइस्चराइजिंग क्रीम या लोशन लगाएं. एड़ी और पंजों पर लोशन लगाना न भूलें, क्योंकि ये एरिया जल्दी सूख सकता है.
यह भी देखें: Foot Care: पैरों के तलवों में जलन के कारण नहीं आती रातभर नींद? इन नुस्खों को आजमाकर मिल सकती है राहत