Lip care in winters: सर्दी (winter) का मौसम दस्तक देने ही वाला है लेकिन सर्दी में होंठ फटने (chapped lips) से लगभग हर इंसान परेशान होता है. इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ टिप्स (tips) अपना सकते हैं.
सर्दियों में फटे होंठों की समस्या को खत्म करने के लिए होंठों की नमी बहुत ज़रूरी है. इसलिए सर्दी में ज़्यादा से ज़्यादा पानी पिएं, सर्दियों के फल खाएं और रात में सोने से पहले लिप बाम लगाना न भूलें.
सर्दियों में होठों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें हमेशा एक्सफोलिएट करना ज़रूरी होता है. अपने होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी में शहद मिलाकर हफ्ते में चार दिन अपने होठों को स्क्रब करें. आप शहद को होठों पर अलग से भी लगा सकते हैं.
सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए नारियल का तेल बहुत फायदेमंद होता है. आप इसे अपने होठों पर भी लगा सकते हैं.
होठों को हेल्दी रखने के लिए हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. हाइड्रेटिंग मास्क आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाएगा.