विंटर सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या पहना जाए, जिसमें ठंड भी ना लगे और लुक स्टाइलिश भी नजर आए? आपको विंटर फैशन के लिए अपने वॉर्डरोब में भी कुछ नया कलेक्शन एड करना चाहिए. विंटर लुक्स के लिए आप एक्ट्रेस अवनीत कौर से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. अवनीत कौर के विंटर लुक्स बेहद स्टाइलिश और हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं.
विंटर में पार्टी के लिए अवनीत कौर का यह ऑल ब्लैक लुक परफेक्ट है. शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ लॉन्ग कोर्ट और नी लेंथ बूट्स बेस्ट कॉम्बिनेशन है. ड्रेस के साथ स्लीक पोनीटेल और ओपन हेयर सूट करेंगे. डे और नाइट पार्टी के हिसाब से मेकअप करें.
कैजुअल लुक के लिए कुछ प्लेफुल ट्राई करना चाहते हैं, तो अवनीत कौर की तरह पैंट के साथ पुलओवर जैकेट आउटिंग के लिए परफेक्ट है. लुक को इन्हैंस करने के लिए साइड और मैचिंग कैप पहनें.
को-ऑर्ड का फैशन ट्रेंड में है. आप इस विंटर यह लुक ट्राई कर सकते है. अवनीत ने ग्रीन को-ऑर्ड के साथ ब्लू लॉन्ग कोर्ट और मैचिंग मफलर कैरी कैरी किया है. आप अपनी च्वॉइस का को-ऑर्ड पहन सकते है.
अगर आप ऑफिस के लिए लेट हो रहे हैं, और ऐसे में आपको सिंपल येट बेस्ट लुक चाहिए तो इसके लिए पैंट, क्रॉप टॉप और जैकेट बेस्ट ऑप्शन है. यह आउटफिट कंफर्टेबल है.
यह भी देखें: Winter Wedding Outfits: ठंड की शादी में कैसे पहने एथनिक आउटफिट, 4 आइडियाज आएंगे काम