Mango Body Butter: गर्मी का मौसम आते ही आम खाना किसे पसंद नहीं होता? लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम की गुठली भी बहुत काम की होती है? जी हां, आम की गुठली से आप घर पर ही बॉडी बटर (Body Butter) बना सकते हैं, जो आपकी स्किन को नरिश (Nourish Skin) करेगा और सॉफ्ट बनाएगा. आइए जानें कैसे.
सबसे पहले, आम खाएं और उनकी गुठलियों को इकट्ठा कर लें. अब गुठलियों में से बीज निकाल लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ताकि इन्हें पकाने में आसानी हो.
अब एक पैन में नारियल तेल डालें और इसमें बीज के टुकड़े डालें. अब इसे धीमी आंच पर पकाएं. ध्यान रहे कि इसे लगातार हिलाते रहें ताकि बीज के गुठली के टुकड़े जलें नहीं. इसे तब तक पकाएं जब तक इनका रंग बदलकर हल्का भूरा न हो जाए.
जब यह पक जाएं, तो इसे छान लें और तेल को एक साफ कंटेनर में डाल दें. इस तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे फ्रिज में जमा दें.
अगर आप इसे बॉडी बटर जैसी कंसिस्टेंसी देना चाहते हैं, तो ठंडा होने के बाद इसे फेंट लें. इससे यह हल्का और क्रीमी हो जाएगा.
यह भी देखें: De Tan: टैनिंग रिमूव करने के लिए नहीं पड़ेगी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत, घर पर ही बनाएं डी टैन साबुन