डार्क सर्कल्स के कारण चेहरे की खूबसूरती पर असर पड़ता है. स्ट्रेस से लेकर नींद की कमी के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं. डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए बाजार में अंडर आई क्रीम मिलती हैं, लेकिन यह इतनी असरदार नहीं होती हैं. आप इसके बजाय घर पर ही होममेड क्रीम बना सकते हैं. क्रीम बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
डार्क सर्कल्स के कारण
- अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं, तो इसके कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं.
- उम्र का असर पूरे शरीर पर पड़ता है. बढ़ती उम्र के कारण भी डार्क सर्कल्स हो जाते हैं.
- शरीर में मेलानिन की कमी होने पर भी आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं.
क्रीम बनाने के लिए सामान
- 1/4 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच नारियल का तेल
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच वैसलीन
कैसे बनाएं क्रीम?
- क्रीम बनाने के लिए एक छोटे से जार में हल्दी, नारियल का तेल, एलोवेरा जेल और वैसलीन डालें.
- अब एक चम्मच से सभी चीजों को मिक्स कर लें.
- इस क्रीम को आप एक महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं.
- रोजाना आंखों के नीचे इस क्रीम को लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें.
- इसे रातभर लगा रहने दें और अगली सुबह फेस वॉश कर लें. इस क्रीम से डार्क सर्कल्स हल्के हो सकते हैं.
यह भी देखें: Eye Mask: आंखों की थकान हो सकती है दूर, घर पर खीरे से बनाएं ये आई मास्क