गर्मी में टैनिंग हो जाती है. टैनिंग रिमूव करने के लिए मार्केट में डी-टैन साबुन मिलते हैं, लेकिन आप चाहें, तो नैचुरल चीजों की मदद से डी-टैन साबुन बना सकते हैं. चलिए जानते हैं डी-टैन सोप बनाने का तरीका.
गर्मी में टैनिंग से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. अपनी बॉडी को कवर करके रखें. इसके अलावा, स्किन पर नैचुरल चीजों का यूज़ करना न भूलें. अगर टैनिंग हो जाती है, तो मुल्तानी मिट्टी और नींबू जैसी चीजों की मदद से रिमूव करें.
यह भी देखें: De Tan Facial: टैनिंग से पड़ गया है चेहरा डल, पार्लर वाली दीदी को कहें नो, ऐसे करें डी-टैन फेशियल