आजकल समय से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं. सफेद बालों को काला करने के लिए बाजार में डाई मिलती है, लेकिन इसमें केमिकल होता है, जो बालों को डैमेज करता है. ऐसे में आप घर पर डाई बना सकते हैं. डाई बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें.
डाई बनाने के लिए सामान
- 4-5 छोटे अदरक के टुकड़े
- 4 बादाम
- 2 प्याज के छिलके
- 3 चम्मच मेथी के दाने
- आधी कटोरी नारियल का तेल
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
कैसे बनाएं नैचुरल हेयर डाई?
- नैचुरल डाई बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में अदरक, मेथी के दाने, प्याज के छिलके और बादाम डालकर, इन्हें पीस लें.
- अब इस पाउडर को तवे पर तब तक भूनें, जब तक पाउडर का रंग काला न हो जाए.
- अब इस पाउडर को एक जार में भर लें और इसमें नारियल का तेल और विटामिन ई की कैप्सूल तोड़कर डालें.
- अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें.
- लीजिए तैयार है नैचुरल हेयर डाई. इस डाई को आप 7 दिन तक स्टोर कर सकते हैं.
कैसे करें डाई का इस्तेमाल?
- एक साफ ब्रश से इस डाई को अपने बालों में लगा लें.
- करीब 2 घंटे बाद हेयर वॉश करे लें.
- इस डाई का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें.
इस डाई को लगाने के फायदे
- इस डाई को लगाने से हेयर ग्रोथ हो सकती है, क्योंकि इसमें नारियल का तेल मिलाया गया है.
- अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो इस डाई को लगाने से फायदा हो सकता है.
यह भी देखें: Homemade Hair Dye: त्योहारों पर पर्फेक्ट दिखने के लिए लगाएं ये नैचुरल हेयर कलर