सर्दियों में बाल ज्यादा झड़ते हैं. इसका कारण मौसम और गर्म पानी से हेयर वॉश करना है. हेयर फॉल की समस्या को कम करने के लिए आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप नैचुरल चीजों की मदद से घर पर ही हेयर फॉल कंट्रोल टोनर बना सकते हैं. चलिए जानते हैं टोनर बनाने के तरीका और इसके फायदों के बारे में.
टोनर बनाने के लिए सामान?
- 2 गिलास फिल्टर वाटर
- 1 चम्मच मेथी के दाने
- 1 चम्मच कलौंजी
- 1/4 इंच अदरक
- प्याज के छिलके
- करी पत्ते
कैसे बनाएं हेयर फॉल कंट्रोल टोनर?
- टोनर बनाने के लिए एक पैन में फिल्टर पानी डालें.
- अब इसमें चाय पत्ती, मेथी के दाने, कलौंजी, अदरक, प्याज के छिलके और करी पत्ते डालकर सभी चीजों को कम आंच पर करीब 5 मिनट तक उबाल लें.
- अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में छान लें. लीजिए बन गया टोनर.
- इस टोनर को आप 15 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
इस टोनर का इस्तेमाल स्कैल्प पर करें. टोनर लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज कर लें. हफ्ते में 3 बार इस टोनर के इस्तेमाल से फायदा हो सकता है.
टोनर लगाने के अन्य फायदे
- इस टोनर के इस्तेमाल से न केवल हेयर फॉल कम होगा, बल्कि बालों की ग्रोथ भी होगी.
- बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए भी आप इस टोनर का यूज कर सकते हैं.
- स्कैल्प इंफ्केशन को कम करने के लिए भी यह टोनर असरदार हो सकता है.
यह भी देखें: Men's Hair Fall and dandruff: पुरुषों को भी होते है हेयर फॉल, कलौंजी और मेथी का ये उपाय है बेहद कारगर