ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट के कारण बजट पर काफी असर पड़ता है. साथ ही, कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से फायदा भी नहीं होता है, लेकिन निराश न हो. ग्लोइंग स्किन के लिए हर्बल टी फायदेमंद है.
चाय बनाने के लिए सामान
- मुट्ठी भर पुदीना के पत्ते
- 2 लौंग
- 2 इलायची
- 1 चम्मच सौंफ
- 2 कप पानी
कैसे बनाएं चाय?
- सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी डालें.
- अब इसमें मुट्ठी भर पुदीना के पत्ते, 2 लौंग, 2 इलायची और 1 चम्मच सौंफ डालकर उबाल लें.
- अब छलनी की मदद से चाय को छान लें.
- लीजिए तैयार है ग्लोइंग स्किन के लिए चाय.
- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सुबह उठकर यह चाय पीने से फायदा होगा.
हर्बल टी के फायदे
- इस चाय में पुदीना का इस्तेमाल किया गया है, जो डाइजेशन में मदद करता है.
- पुदीना की खुशबू काफी तेज होती है. माना जाता है कि जी मचलने पर इसकी खुशबू से फायदा होता है.
- पुदीना में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन की समस्या को कम कर सकता है.
यह भी देखें: Glowing Skin Cream: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन 5 स्टेप्स में बनाएं विटामिन सी क्रीम