लंबे बाल भला किसे नहीं पसंद? लंबे बालों के लिए तेल सबसे ज्यादा असरदार माना जाता है. बालों में नारियल से लेकर रोजमेरी ऑयल लगाया जाता है. चलिए जानते हैं लंबे बालों के लिए कैसे बनाएं रोजमेरी ऑयल.
बालों में रोजमेरी ऑयल लगाने से कई फायदे मिलते हैं. इसलिए आपको हफ्ते में कम से कम 2-3 बार बालों में अच्छे से तेल लगाना चाहिए.
बालों में रोजमेरी ऑयल लगाने से हेयर फॉसिल्स स्टीम्यूलेट होते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ होती है और फेयर फॉल भी कम हो जाता है.
स्कैल्प को साफ रखना जरूरी है. गंदे स्कैल्प के कारण डैंड्रफ और खुजली की समस्या हो जाती है. रोजमेरी ऑयल में एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो स्कैल्प को साफ और हेल्दी रखने में मदद करते हैं.
अगर आप रोजाना बालों में रोजमेरी हेयर ऑयल का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे बालों की जड़े मजबूत हो सकती है, जिससे बाल कम टूटते हैं और यह हेयर टेक्सचर को भी बेहतर बनाता है.
अगर आपके बाल डल हैं, तो आप बालों में रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तेल के उपयोग से बालों में शाइन आने लगती है.
रोजमेरी ऑयल से स्कैल्प को मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है. इसके अलावा, स्कैल्प भी हेल्दी रहता है.
बालों में रोजमेरी ऑयल के यूज से डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी, क्योंकि इसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. यह फंगस को खत्म करता है.
यह भी देखें: Kriti Kharbanda Hair Oil: मां के नुस्खों से तैयार तेल है कृति के खूबसूरत बालों का सीक्रेट, जानिये यहां