क्या आप भी हार्मोनल एक्ने से परेशान हैं? एक्ने के कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है. चेहरे पर एक्ने के निशान भी पड़ जाते हैं.
एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगी क्रीम के बजाय हेल्दी शॉट्स पी सकते हैं. हल्दी ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है. ऐसे में आप हल्दी शॉट्स बना सकते हैं.
हल्दी शॉट्स को आप अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं. रोजाना इन शॉट्स को पीने से एक्ने कम हो सकते हैं और आपकी स्किन क्लियर होने लगेगी.
यह भी देखें: Eye Mask: आंखों की थकान हो सकती है दूर, घर पर खीरे से बनाएं ये आई मास्क