गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहने जाते हैं, क्योंकि कॉटन का कपड़ा पसीने को आसानी से सोख लेता है. साथ ही, इस कपड़े में हवा भी आसानी से पास हो जाती है, लेकिन कुछ कॉटन के कपड़े को धोते वक्त हर बार रंग निकलता है. लेकिन अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक हैक लेकर आए हैं.
कॉटने के कपड़े को फेड होने से बचाने के लिए पानी में नमक डालकर इसे अच्छे से मिला लें. अब कॉटन के कपड़े को इस पानी में 2-3 घंटे तक भिगोकर रख दें. नमक से रंग पक्का हो जाएगा, जिससे बार-बार धोने के बाद आपके फेवरेट कपड़े से रंग नहीं हटेगा.
गर्मी से बचने के लिए कपड़े के फैब्रिक का खास ध्यान रखें. गर्मी के मौसम में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो टाइट न हो. साथ ही, जिन्हें पहन आप कंफर्टेबल फील करें. कॉटन के कपड़े पहनने से कई फायदे मिलते हैं.
कंफर्टेबल कपड़ा
कॉटन के कपड़ा का मुलायम होता है. इसलिए इसे पहनने में आसानी होती है. गर्मियों में टाइट या चुभने वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए और कॉटन इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है.
कम आएगी पसीने की बदबू
कॉटन का कपड़ा आसानी से पसीना सोख लेता है. साथ ही, इसमें हवा भी पास हो जाती है, जिससे इस कपड़े में पसीने की बदबू कम आती है. इसलिए गर्मी के मौसम में कॉटन के कपड़े पहनें.
कॉटन के कपड़े धोने और साफ करने में आसान होते हैं. इन्हें नॉर्मल मशीन वॉश या हाथ से धोकर साफ किया जा सकता है.
कॉटन नैचुरल फैब्रिक है और बायोडिग्रेडेबल भी होता है, जिससे यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं है. इसके अलावा, कॉटन के कपड़े बनाने के प्रोससे में हार्मफुल केमिकल का यूज कम होता है.
यह भी देखें: Fabric Knowledge: जानें कॉटन या लिनन, कौन-सा कपड़ा है पहनने के लिए कंफर्टेबल