गर्मी का मौसम आ गया है. ऐसे में हेयर केयर रूटीन में बदलाव करना जरूरी है. गर्मी के मौसम में धूप के कारण बाल डैमेज हो सकते हैं. ऐसे में बालों को हेल्दी रखना जरूरी है. चलिए जानते हैं समर हेयर केयर रूटीन.
गर्मी के कारण पसीना ज्याद आता है, जिससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं. यही नहीं, धूल-गंदगी के कारण भी बाल आसानी से गंदे हो जाते हैं. ऐसे में हर तीसरे दिन हेयर वॉश करें. बाल धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें. गीले बालों को तौलिए से हल्के से पोछें.
गर्मी के मौसम में बालों में हीट टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हीट टूल्स सन डैमेज को बढ़ाता है. इसके बजाय, बालों को नैचुरल चीजों की मदद से स्टाइल करें. साथ ही, बालों को सूखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय नैचुरल हवा में बालों को सूखने दें.
गर्मी के मौसम में बालों को डीप कंडीशन करें और बालों में हाइड्रेटिंग चीजें जैसे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. ऐलोवेरा जेल बालों को हेल्दी रखता है. इसके इस्तेमाल से बाल कम टूटते हैं. साथ ही, जल्दी सफेद भी नहीं होते हैं.
गर्मी में बालों को धूप से होने वाले डैमेज से बचाने के लिए हैट जरूर पहनें. आप चाहें, तो स्कार्फ से भी अपने बालों को कवर कर सकते हैं.
यह भी देखें: Hair Oil: एक्ट्रेस जया बच्चन ने बताया अपने घने और सिल्की बालों का राज, बालों में लगाती हैं ये तेल