गर्मी के मौसम में सनबर्न हो जाता है. सनबर्न के कारण चेहरे पर खुजली और जलन होने लगती है. सनबर्न से राहत पाने के लिए आपको नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. चेहरे पर खीरा लगाया जाता है. खीरा स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. सनबर्न को ठीक करने के लिए आप इस तरह से खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
खीरे को कद्दूकस करके इसका जूस सनबर्न वाले एरिया पर लगाएं. इससे जलन और खुजली कम हो जाएगी.
खीरा में पानी होता है, जिसके कारण इसमें कूलिंग इफेक्ट पाए जाते हैं. गर्मी के मौसम में चेहरे पर खीरा लगाने से ठंडक मिलती है.
अगर आप स्किन ड्राई है, तो आप चेहरे पर खीरे का जूस लगा सकते हैं. कुकुंबर जूस लगाने से स्किन फटेगी नहीं और मॉइश्चराइज रहेगी.
खीरे में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन- सी पाया जाता है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है. इसलिए चेहरे की रंगत निखारने के लिए खीरे का जूस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
क्या आप भी जब सुबह उठते हैं, तो आपकी आंखों में सूजन होती है? ऐसे में बाजार में मिलने वाले आई प्रोडक्ट की बजाय आप आंखों पर खीरे का रस लगा सकते हैं. इसे लगाने से आंखों की सूजन कम हो सकती है.
गर्मी के मौसम में अक्सर स्किन डल और मुरझाई हुई नज़र आती है. फ्रेश स्किन के लिए खीरे का जूस काम आ सकता है. खीरे के रस में गुलाब जल डालकर इसे चेहरे पर लगाने से फायदा होगा.
क्या आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं? इनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाली महंगी एक्ने स्कार्स क्रीम के बजाय खीरे का रस काम आएगा. बस दाग-धब्बों वाली जगह पर खीरे का जूस लगा लें.
यह भी देखें: Tanning Removal: टैनिंग रिमूव करने के लिए ऐसे करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल