क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के मुताबिक हेयर लॉस की प्रॉब्लम पुरुषों में ज्यादा होती है? एक उम्र के बाद पुरुषों के बाद अधिक झड़ने लगते हैं. यह बात हम सभी जानते हैं कि बालों की ग्रोथ के लिए तेल फायदेमंद होते हैं. ऐसे में हेयर रिग्रोथ के लिए आप रोमजेरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस तेल के फायदे और हेयर रिग्रोथ के लिए कैसे करें इस तेल का इस्तेमाल.
रोजमेरी एक एरोमैटिक श्रब है, जिसकी पत्तियां हेमलॉक निडल जैसी दिखती हैं. घर को सजाने और खुशबूदार बनाने के लिए रोजमेरी का प्लांट लगाया जाता है, लेकिन अब कॉस्मैटिक इंडस्ट्री में इस श्रब का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है. खासतौर पर बालों की ग्रोथ के लिए रोजमेरी ऑयल बेहद फायदेमंद होता है.
रोजमेरी में कारनोसिक एसिड पाया जाता है, जो एक एक्टिव इंग्रीडियंट होने के साथ-साथ फैट सॉल्यूएबल है. यह इंग्रीडिंयट हेयर रिग्रोथ में मदद करता है. रोजमेरी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी- बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्कैल्प को साफ करने में मदद करती हैं.
हेयर ग्रोथ के लिए आपको रोजमेरी के तेल में नारियल या ऑलिव ऑयल मिक्स करके लगाना चाहिए.
यह भी देखें: Men's Hair Fall and dandruff: पुरुषों को भी होते है हेयर फॉल, कलौंजी और मेथी का ये उपाय है बेहद कारगर