Tomato Pack: टमाटर का इस्तेमाल चेहरे के ग्लो को बढ़ाने के लिए नैचुरल और असरदार तरीका है. टमाटर (Tomato) में विटामिन सी, ए और लाइकोपीन जैसे पोषक तत्त्व होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.
यह फेस पैक स्किन को मॉइस्चराइज करता है और डल स्किन को निखार कर चमकदार बनाता है. आइये जानते हैं कि टमाटर का इस्तेमाल इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए कैसे किया जा सकता है.
इसके लिए सबसे पहले एक छोटा टमाटर लें और उसे धोकर काट लें. फिर उसके टुकड़ों को मिक्सर में डालकर अच्छे से ब्लेंड करें ताकि एक स्मूथ पेस्ट बन जाये.
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. ध्यान रखें कि आपके चेहरे पर कोई भी मेकअप या क्रीम न लगी हो. पेस्ट लगाने के बाद 15-20 मिनट तक इसको सूखने दें.
जब पेस्ट सूख जाये तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और फिर हलके हाथों से पोंछ लें. ध्यान रहे ज्यादा न रगड़े या गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
टमाटर के पेस्ट को हफ्ते में दो-तीन बार लगाने से आपको चेहरे पर ग्लो महसूस होगा. यह फेस पैक नेचुरल तरीके से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और स्किन को साफ़ और फ्रेश बनाता है.
इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन या इर्रिटेशन हो तो पेस्ट का इस्तेमाल बंद कर दें और एक डॉक्टर से सलाह लें. इन सभी तरीकों को ध्यान में रखते हुए टमाटर का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को इंस्टेंट ग्लो दे सकते हैं और नैचुरली सुन्दर और चमकदार स्किन पा सकते हैं.
यह भी देखें: Anti Ageing Face Packs: 30 की उम्र के बाद रखें स्किन का खास ख्याल, नैचुरल एंटी एजिंग फेस पैक आएंगे काम