Bodycon Dresses: फिगर हगिंग (figure hugging) बॉडीकॉन ड्रेस कैरी करना मानो बॉडीवुड डीवाज़ )bollywood Divas) के बाएं हाथ का खेल हो. अगर इस समर सीज़न में आप बॉडीकॉन ड्रेस ट्राई करना चाहते हैं तो कुछ एक्ट्रेसेस (actress) से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
सारा आली खान की थाई हाई स्लिट और प्लंज नेकलाइन के साथ ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस किसी भी नाइट पार्टी में चार चांद लगाने के लिए काफी है.
यह भी देखें: Slit Dresses: अनुष्का शर्मा से लेकर जान्हवी कपूर तक, थाई हाई स्लिट ड्रेस है बी-टाउन का नया ड्रेस कोड
अनन्या पांडे को फेदर डीटेलिंग के साथ व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया. अनन्या इस लुक के साथ हार्ट शेप के इयररिंग्स और हाई हील्स में नज़र आईं.
जाह्नवी कपूर ने ब्लैक स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन गाउन को मैचिंग ग्लव्स के साथ बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया.
वहीं कृति सैनॉन ब्लू कलर के ऑफ शोलडर ड्रेस में फैशल गोल्स देती नज़र आ रही हैं. इस ड्रेस में मल्टिपल कट्स के साथ एक थाई स्लिट भी दिया गया है, जो इसे काफी फैशनेबल बना रहा है.
कियारा आडवाणी की पफ्ड स्लीव वाली नियॉन पिंक ड्रेस के तो क्या कहने... इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन हूप इयररिंग्स पहने और सिल्वर हील्स के साथ टीमअप किया.