Kajol's Slit look Western Saree: अगर आप किसी कॉकटेल इवेंट के लिए कुछ स्टाइलिश के ऑप्शन तलाश रही हैं तो आप काजोल की इस वेस्टर्न साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं. काजोल हालही में एक बर्थडे इवेंट में ग्रे शिमरी साड़ी पहनकर पहुंचीं जहां उनका स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज काफी पसंद आया.
पिछले दिनों आंनद पंडित का 60वां बर्डे सेलिब्रेशन किया गया, जहां लगभग पूरा का पूरा बॉलीवुड जमा हुआ था. काजोल भी इस इवेंट में साड़ी पहनकर पहुचीं जिसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई
काजोल की इस साड़ी की खास बात ये है कि साड़ी देखने में नॉर्मल साड़ी की ही तरह है लेकिन इसमें प्लीट्स की जगह हाई स्लिट्स डिजाइन किया हुआ है. प्लीट्स नहीं होने से जितना आसान इसे ड्रेप करना है उतना ही आसान इसे कैरी करना भी है. मैंचिंग ब्लाउज, न्यूड मेकअप, स्ट्रेट हेयर और हाई हील्स लुक को कॉम्पिलमेंट कर रहे है.
फिल्मों की बात करें तो काजोल को पिछली बार इसी साल आई फिल्म 'लस्ट स्टोरी 2' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अभी हालही में काजोल ने अपकमिंग फिल्म दो पत्ती की शूटिंग पूरी की है जिसमें कोजल के साथ कृति सैनन और तन्वी आजमी भी हैं
यह भी देखें: Sanya Malhotra In Gold metallic Saree: गोल्डन साड़ी पहन सान्या मल्होत्रा दे रही है गजब का फैशन इंस्पीरेशन