India Couture Fashion Week 2023: इंडिया कुटूर फैशन वीक 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने बिखेरा जलवा. अदिति शानदार आइवरी लहंगे में रॉयल अंदाज़ में रैंप पर वॉक करती नज़र आयीं.
इस फैशन शो में डिजाइनर रितु कुमार की गज़ब की डिजाइंस को देख सभी फैशन लवर्स और ऑडियंस का दिल खुश हो गया. एक्ट्रेस अदिती की ऑउटफिट की बात करें तो उन्होंने आइवरी स्कर्ट पहना था और उसके साथ कॉलर पैटर्न में फुल स्लीव ब्लाउज़ स्टाइल किया था.
इनकी ऑउटफिट पर गोल्ड और सिल्वर का वर्क किया गया था जिससे कि ऑउटफिट एकदम लक्ज़री लग रहा था.
यह भी देखें: Manish Malhotra Bridal Collection: रॉकी और रानी बने ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च के शो स्टॉपर