India Couture Week: इंडिया कुटूर फैशन वीक में फाइनली कुछ रंग देखने को मिले जब एक्टर वाणी कपूर रैंप पर उतरीं. वाणी ने डिज़ाइनर ईशा जे के लिए वॉक की और उनकी शोस्टॉपर बनीं.
वाणी ने ब्राइट रेड कलर का लहंगा पहना जिसको बनाने में चिकनकरी का इस्तेमाल किया गया था. ऑउटफिट को ड्रीमी बनाने के लिए लेस और ऑर्गेंजा फैब्रिक पर पर्ल और क्रिस्टल का वर्क था.
वाणी के लहंगे का ब्लाउज़ ब्रालेट पैटर्न में था और इसके साथ इन्होंने एमराल्ड ग्रीन नेकपीस स्टाइल किया था.
इससे पहले कई और एक्टर्स जैसे आलिया भट्ट, जान्ह्वी कपूर, कियारा अडवाणी, आदित्य रॉय कपूर, भूमि पेडनेकर भी इंडिया कुटूर वीक में वॉक कर चुके हैं. ये इवेंट दिल्ली में हो रहा है और इस इवेंट में एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर्स अपने कलेक्शन को शोकेस कर रहे हैं.
यह भी देखें: India Couture Week: सारा और आदित्य की अनदेखी जोड़ी आयी फैंस को बेहद पसंद