India Couture Week: इंडिया कुटूर फैशन वीक 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर डिज़ाइनर वरुण बहल के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरीं.
इस इवेंट में वरुण बहल का लेटेस्ट कलेक्शन दिखाया गया जो कि ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी के तड़के के साथ बनाया गया है.
एक्ट्रेस भूमि की ऑउटफिट की बात करें तो उन्होंने गोल्डन फिशटेल लहंगा पहना था जिस पर 3D फ्लोरल पैचवर्क और सीक्विन का काम किया गया था. इसके साथ उन्होंने लेयर्ड नेकलेस स्टाइल किया था और मैटेलिक हील्स पहनी थीं. भूमि की बोल्ड स्मोकी आईज और ब्लश्ड चीक्स ने इनके लुक को कम्पलीट किया.
यह भी देखें: India Couture Fashion Week 2023: अदिति राव हैदरी के आइवरी स्कर्ट ने जीता लोगों का दिल