India Couture Week: इंडिया कुटूर फैशन वीक में रोज़ाना हमें बॉलीवुड एक्टर्स के एक से बढ़कर एक लुक्स देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर ने साथ में रैंप वॉक की.
सारा और आदित्य फैशन डिज़ाइनर शांतनु और निखिल के लिए शोस्टॉपर बने. इसके अलावा इसी इवेंट में दिशा पाटनी भी डिज़ाइनर डॉली J के लिए लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर उतरीं.
दिशा ने शिम्मरी सिल्वर ब्लाउज़, हाई स्लिट स्कर्ट और सिल्वर हाई हील्स बहुत कॉन्फिडेंटली कैरी किया था.
वहीं सारा और आदित्य की अनदेखी जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आयी. सारा ने पीच और सिल्वर लहंगा पहना था और आदित्य ने क्रीम कलर में शेरवानी और पैन्ट्स पहने थे.
यह भी देखें: Indian Couture Week: अनन्या गोल्डन ड्रेस में रैंप पर उतरीं, देखिए कैसा था उनका लुक