India Couture Week: दिल्ली में इंडिया कुटूर फैशन वीक चल रहा है और इसके चलते रोज़ाना सेलेब्स और डिज़ाइनर्स के एक से बढ़कर एक कलेक्शन और स्टाइल देखने को मिल रहे हैं.
एक्टर श्रद्धा कपूर भी हाल ही में डिज़ाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर बनीं. श्रद्धा ने शिम्मरी सिल्वर लहंगा पहना जिसका ब्लाउज़ लो-कट था और इस ऑउटफिट को खास बनाया जैकेट ने जो कि कैप स्टाइल में थी.
वैसे इससे पहले भी श्रद्धा कई बार रैंप पर उतर चुकी हैं लेकिन शॉर्ट हेयर्स में इनका लहंगा लुक बेहद हटकर और अच्छा लग रहा था.
राहुल मिश्रा के कलेक्शन का नाम "We The People" है. डिज़ाइनर ने अपने इस कलेक्शन से इंडियन आर्टिस्ट को बढ़ावा दिया है.
यह भी देखें: India Couture Week: एक्टर वाणी कपूर रेड लहंगा चोली पहन लायीं रैंप पर रंग