Indian Couture Week: इंडियन कुटोर वीक के छठे दिन की शुरुआत दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित एक शानदार शो के साथ हुई, जहां एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) डिज़ाइनर रिमज़िम दादू (Rimzim Dadu) के लिए शोस्टॉपर बनीं.
डिज़ाइनर ने इस शो के साथ इंडिया कुटोर वीक में डेब्यू किया और 'लाइगर' एक्ट्रेस अनन्या ने लीफ वाली गोल्डन स्कर्ट और मैचिंग ब्लाउज़ के साथ रैंप पर वॉक किया.
अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए, अनन्या ने बताया कि वे इस बात पर हैरान थीं कि वह इस ऑउटफिट में कितना कम्फर्टेबल थीं. अपने बोल्ड फैशन च्वॉइस के लिए जानी जाने वाली अनन्या रैंप वॉक कर सबको इम्प्रेस करने में कामयाब रहीं.
यह भी देखें: Janhvi Kapoor India Couture Week: फुल ब्लू लहंगे में बिना किसी ज्वेलरी के बावजूद हटकर दिखीं जाह्नवी